top of page
Search

'निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी' से मिलती है धूम्रपान से मुक्ति


रांची ३० अप्रैल | अशोक नगर स्थित स्माइल्स सेंट्रल क्लिनिक में आज धूम्रपान मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया| शिविर में रांची के प्रख्यात दन्त चिकित्सक एवं स्माइल्स सेंट्रल के संचालक डॉ. आकाश प्रसाद के द्वारा ४६ लोगों का विशेष कार्बन मोनोऑक्साइड अनलयसेर मशीन द्वारा जाँच किया गया| डॉ. आकाश ने बताया की धूम्रपान ही भारत में फेफड़े एवं मुख के कैंसर का मुख्य कारण है, अतः धूम्रपान मुक्ति शिविर के माध्यम से अनेक लोगों को इन जानलेवा बिमारियों से बचाया जा सकता है| सामान्य जन में जागरूकता कम होने के कारण लोगों को धूम्रपान छोड़ने में दिक्कत आती है| डॉ. आकाश ने ये भी बताया कि 'निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी' के माध्यम से, आसानी से धूम्रपान एवं खैनी-गुटका की बुरी आदत से निजात पाया जा सकता है|

शिविर में सिप्ला फार्मास्यूटिकल कि तरफ से निकोटेक्स गम का मुफ्त वितरण भी किया गया. सिप्ला के टेरिटरी मैनेजर सुधीर राज एवं प्रीतम मिश्रा ने लोगों को निकोटेक्स के सही इस्तेमाल और फायदे के बारे में जानकारी दी| अशोक नगर, कडरू एवं दूर दूर से आये लोगों ने डॉ. आकाश प्रसाद के इस पहल की सराहना की और धूम्रपान छोड़ने एवं इस थेरेपी के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए दृढ संकल्प लिया|

#smoking #nicotinereplacementtherapy

33 views0 comments
bottom of page